स्काउट-गाइड से मिले संस्कार जीवन की पूंजी -मुख्यमंत्री

n-a

जयपुर 8 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि स्काउट-गाइड संगठन वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को प्रबल करता है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों में संस्कारों का बीजारोपण होता है और ये संस्कार जीवनभर उनके काम आते हैं।  

मुख्यमंत्री गुरूवार को जोधपुर में राजस्थान राज्य भारत-स्काउट गाइड की मंडल स्तरीय प्रतियोगिता व रैली के 5 दिवसीय शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 10 स्टाफ हट एवं एक स्मार्ट रूम के लिए 15 लाख रूपए देने की घोषणा की। यह हट एवं स्मार्ट रूम चौपासनी स्थित स्काउट-गाइड मुख्यालय विट्ठल वन में बनवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने विट्ठल वन में ही नवनिर्मित भोजनशाला का लोकार्पण भी किया।

श्री गहलोत ने कहा कि स्काउट-गाइड ‘वसुधैव कुटुम्बकम‘ अर्थात पूरे विश्व को परिवार मानता है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कैम्प व जम्बूरी आयोजित की जाती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व विनोबा भावे ने भी इसी संदेश को आगे बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे बचपन की स्मृतियां स्काउट-गाइड से जुड़ी हैं। विट्ठल वन में तो हम टैंट तक में रहे हैं। स्काउट गाइड के रूप में सीखे संस्कार जीवनभर साथ चलते हैं। उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड के क्षेत्र में राजस्थान की विशिष्ट पहचान है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मेरे दूसरे कार्यकाल में जयपुर में जम्बूरी आयोजित की गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में स्काउट एवं गाइड्स ने भाग लिया था। उन्होंने समारोह में स्काउट-गाइड द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की।

समारोह की शुरूआत में स्काउट एवं गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर श्री जे.सी. महान्ति ने स्काउट गाइड स्कार्फ पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। सीईओ श्री गोविन्द सिंह चारण ने स्वागत उद्बोधन दिया। स्काउट-गाइड रैली द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ श्री गहलोत का स्वागत किया गया। 

समारोह में विधायक श्री हीराराम मेघवाल, श्रीमती मनीषा पंवार, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल, महापौर श्री घनश्याम ओझा, पूर्व सांसद श्री बद्रीराम जाखड़, पूर्व महापौर डॉ. ओमकुमारी गहलोत, पूर्व महापौर श्री रामेश्वर दाधीच, जेडीए के पूर्व चैयरमेन श्री राजेन्द्रसिंह सोलंकी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित थे।