जयपुर, 17 अक्टूबर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र बुधवार को चूरू जिले में स्थित सालासर के बालाजी मंदिर गये। राज्यपाल और राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र ने मंदिर में पूजा अर्चना की और देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मंदिर के मुख्य पुजारी ने राज्यपाल श्री मिश्र और श्रीमती मिश्र को चुनरी ओढ़ाई और बालाजी का प्रसाद भेंट किया।
राज्यपाल श्री मिश्र के बालाजी मंदिर पहुंचने पर जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भावभीना स्वागत किया।