राज्य सभा निर्वाचन श्री वेणुगोपाल, श्री डांगी, श्री गहलोत और श्री सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किये

n-a

जयपुर  मार्च । राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए शुक्रवार को इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से श्री के. सी. वेणुगोपाल और श्री नीरज डांगी ने तथा भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्री राजेन्द्र गहलोत और श्री ओंकार सिंह ने रिटनिर्ंग ऑफिसर श्री प्रमिल कुमार माथुर को नामांकन पत्र प्रस्तुत किये ।

       श्री वेणुगोपाल और श्री डांगी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलेट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी सहित मंत्रीगण व विधायकगण उपस्थित थे ।

       श्री गहलोत और श्री सिंह के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ प्रतिपक्ष के नेता श्री गुलाब चन्द  कटारिया सहित विधायकगण मौजूद थे ।
       श्री वेणुगोपाल और श्री नीरज डांगी ने चार -चार , श्री राजेन्द्र गहलोत ने तीन और श्री ओंकार सिंह ने दो  नामांकन पत्र दाखिल किये ।

       नामांकन पत्र प्रस्तुित करने के बाद रिटनिर्ंग ऑफिसर श्री प्रमिल कुमार माथुर ने उम्मीदवारों को शपथ दिलायी ।

      श्री माथुर ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा राजस्थान विधानसभा भवन के भूतल स्थित कक्ष संख्या 751 में 16 मार्च को दोपहर 1.30 बजे की जायेगी । दिनांक 18 मार्च को दोपहर 3.00 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकती है ।