जयपुर, जून, 2021.
जयपुर के सांसद माननीय राम चरण बोहरा और
हाथोज धाम के बाल मुकुन्दाचार्य महाराज ने आज ब्रह्मपुरी स्थित ओमकारा हिल्स का उद्घाटन किया। ओमकारा
हिल्स के प्रवीण सोनी और शिवम सोनी के अनुसार भारत की सम्पन्न व सांस्कृतिक
प्राचीनता जो पुरातन समय से चली आ रही है वह प्रकृति की अनमोल देन है। सांसारिक व आध्यात्मिक उन्नति के लिए हमारा स्वस्थ शरीर ही
हमारी अनमोल निधि है इस बात को भली-भांति समझकर हमारे ऋषिमुनियों ने कुछ दिव्य
वनस्पतियों की खोज मानव कल्याण के लिए की। प्राचीन समय से उन्ही दिव्य औषधियों के
सहारे मानव स्वस्थ शरीर व दीर्घायु को प्राप्त करते थे, परन्तु आधुनिक युग मे
हमारी बदलती हुई जीवनशैली व हमारा उच्चस्तरीय रहन-सहन और खान-पान इतना बदल गया कि
हमारे शरीर मे अनेक प्रकार के विकार उत्पन होने लगे । जैसे थकान, कोलेस्ट्रॉल, बी.पी, शुगर, शरीर की रोग
प्रतिरोधक क्षमता का कम होना, जिसका मूल कारण है हमारा असन्तुलित आहार मिलावटी भोजन या फिर
किसी भी प्रकार की शारीरिक गतिविधि में कमी
। इन्ही कारणों को
गम्भीरता से लेते हुए हमारे पूज्य गुरुदेव डॉ. स्वामी श्री मधुसुदनानन्द पूरी जी
महाराज के दिशा-निर्देश में ओमकारा आश्रम (बेंगलुरु) द्वारा, आयुर्वेद एवं आधुनिक
जड़ी बूटियों को मिलाकर कुछ ऐसे प्रोडक्टस तैयार किये गये है जो हमारे शारीरिक
स्वास्थ्य के लिए संजीवनी का काम करते है
।
ओमकारा हिल्स जयपुर में श्री श्री श्री
स्वामी मधुसुधनानंद पूरी जी महाराज (बैंगलोर) के दिशा निर्देशन में कुछ ऐसे दिव्य
प्रोडक्ट्स जयपुर के लोगो को उपलब्ध होंगे,
जो हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए
संजीवनी का काम करते है। इनमे प्रमुख रूप से परफेक्ट 21 जो की एक इम्युनिटी
बूस्टर है, डाइबो शील्ड जो शरीर के शुगर लेवल को नियंत्रित रखता है, स्लिम एंड एक्टिव जो
वजन घटाने में सहायक हैं, ओर्थोमेंट जो जोड़ो के दर्द से राहत दिलाता हैं आदि
प्रमुख है । इस अवसर पर श्री महेश जोशी जी,
मुख्य सचेतक, राजस्थान सरकार, बीजेपी प्रवक्ता श्री
मुकेश जी पारीक, श्री असलम फारुखी जी,
उप महापौर, जयपुर नगर निगम
हेरिटेज, मोहन लाल सोनी,
महामंत्री, जयपुर शहर कॉंग्रेस
कमेटी, रजत विश्नोई जी,
पार्षद,
वार्ड नम्बर-9, नगर निगम जयपुर
हेरिटेज, महंत जी, गोविंद देवजी मन्दिर,
जयपुर आदि प्रमुख गणमान्य भी मौजूद रहे
।