जयपुर, अक्टूबर 2025.
वार्ड 75 के सेक्टर 10 के सामुदायिक
केंद्र में आज वार्ड के 5 वर्षों के विकास कार्यों पर प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन
कार्यक्रम किया गया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य
मंत्री एवं प्रदेश मंत्री श्री भूपेंद्र सैनी, उपमहापौर श्री
पुनीत कर्णावत,
स्वच्छ भारत अभियान
संयोजक श्री मुकेश लख्यानी , साथ में पार्षद मनोज तेजवानी, पार्षद पारस जैन, पार्षद शक्ति
प्रकाश यादव, मंडल अध्यक्ष श्री
विपिन सिंघल, पूर्व मंडल अध्यक्ष
श्री कुणाल चौधरी और वार्ड की विकास समितियों के अध्यक्ष गण एवं वार्ड के सम्मानित
निवासी गण मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद चेयरमैन श्रीमती
भारती लख्यानी ने मुख्यमंत्री श्रीमान भजन लाल शर्मा जी विकास कार्यों के लिए का
धन्यवाद प्रेषित करते हुए वार्ड में गत 5 वर्षों में 50 करोड़ के बजट से हुए
विकास कार्यों का विवरण प्रेषित किया , साथ ही 5 वर्षों से लगातार
वार्ड निवासीयो से मिले सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में दादा
सुंदर ठाकुर, डॉ ईश्वर दस ताराणी
, हरबंस कथूरिया, राजीव बत्रा सहित
अन्य सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
Important Link
Current News
Ads Block
© 2019 All Rights Reserved | democraticjagat2019 | Developed By DIIT IT SERVICES & SOLUTIONS