सिलदर गांव में पीएचसी से सीएचसी में स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का ग्रामीणों ने जताया आभार

n-a

जयपुर, 18 नवम्बर। सिरोही जिले के सिलदर गांव में पीएचसी से सीएचसी में स्वास्थ्य केंद्र परिवर्तित होने पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 

इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि जालोर में भी मेडिकल कॉलेज के लिए डीपीआर बनाई जाएगी।  जिससे जालोर जनता को दूसरे जिलो की तरह अच्छी मेडिकल सुविधाओं का लाभ मिल सके। 

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि आपके लोकप्रिय विधायक संयम लोढ़ा के प्रयास से सिलदर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदाहिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित किया गया, जो गांव के लिए हर्ष का विषय है। पिछले सालों में चिकित्सा सुविधा की कमी रही। मेडिकल कॉलेज भी ज्यादा नहीं थे। दस महीने में वर्तमान राज्य सरकार ने एक साथ 10 मेडिकल कॉलेज खोले है। विधायक संयम लोढ़ा जागरूक जन प्रतिनिधि है वे पुनजोर तरीके जिले की समस्या के लिए सदन में पैरवी करते हैं । राजस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में सिरमौर बने यह हमारी सरकार की हमेशा प्राथमिक रही है। वही चिकित्सा जगत में निशुल्क दवा योजना की शुरुआत हमारी सरकार ने की। सरकार द्वारा चिकित्सा जगत में पूरे राजस्थान में उत्कृष्ट सेवा दे रहें है। महंगी से महंगी दवा निःशुल्क दवा योजना में सम्मिलित किया। जैसे केंसर, हार्ट व किडनी सहित कई गम्भीर बीमारी की दवाई शामिल की है। आज 712 प्रकार की निःशुल्क दवा योजना के दायरे में शामिल हैं। राजस्थान पूरे देश मे निशुल्क दवा योजना में प्रथम स्थान पर रहा है।  वही सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे उन्होंने बताया। 

उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि यहां पर डॉक्टरों की कमी है उनकी पूरी सूची जिला कलेक्टर के माध्यम से भिजवाएं ताकि हम उस कमी पूरा किया जा सके। 

मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित भूमि का किया अवलोकन

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई) चिकित्सा शिक्षा और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग मंत्री डॉ. रघु शर्मा व विधायक सयम लोढा ने आम्बेश्वर महोदव के निकट मेडिकल कालेज के लिए चिन्हित भूमि का अवलोकन किया। इस मेडिकल कॉलेज डीपीआर के अनुसार होने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। संयुक्त निदेशक डॉ. युद्धवीरसिंह, डॉ. सुनील बिष्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार भी मौजूद थे।