जयपुर, 20 नवम्बर। संगीत, साहित्य, और कला के बिना व्यक्ति बिना पूंछ और बिना सींग के पशु समान होता है। कला-संगीत, साहित्य व्यक्ति के व्यक्तित्व को परिपूर्ण बनाते हैं। यह उद्गार कला, साहित्य, संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने मंगलवार को स्थानीय रवीन्द्र मंच में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा के दौरान कही। कवि सम्मेलन में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी उपस्थित थे।
भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की 102 वीं जयंती के मौके पर प्रख्यात कवि और फिल्म गीतकार गोपाल दास नीरज की याद में आयोजित कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवियों और शायरों ने अपनी कविताओं, शायरियों, गजलोें, और नज्मों से जयपुर शहर कि फिजा को शायराना बना दिया।
मंत्री डॉ. कल्ला ने स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने राजस्थान में इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के निर्माण में गहरी रूचि दिखाते हुए शत-प्रतिशत अनुदान राशि दी थी। स्व. श्रीमती गांधी का राजस्थान के नव निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने स्व. श्रीमती गांधी को कौमी एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर बैंकों के दरवाजे आम आदमी के लिए खोले। डॉ. कल्ला ने गीतकार नीरज की स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि साहित्य में उनके मार्गदर्शन को भुलाया नह जा सकता।
आरम्भ में डॉ. बी.डी. कल्ला सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ.रघु शर्मा एवं मुख्य सचिव श्री डी.बी.गुप्ता ने ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला एवं मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सभी कवियों एवं शायरों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास, प्रो. वसीम बरेलवी, हसन कमाल, डॉ. कुंवर बैचेन, शीन काफ निजाम, डॉ. विष्णु सक्सेना. संतोष आनंद, रामेन्द्र त्रिपाठी, प्रभा ठाकुर, मलका नसीम, शकील आजमी, डॉ. कीर्ति काले, डॉ. ताहिर फराज, डॉ. अंजना सिंह सैंगर, डॉ. अशोक अंजुम, सरदार मंजी सिंह , अम्बर आबिद, मुमताज नसीम और अखिलेश तिवाड़ी ने अपनी रचनाओं से दर्शकों का रसास्वादन किया।
खचाखच भरे रवीन्द्र मंच सभागार में कवि कुमार विश्वास, कई कर्णप्रिय और श्रोताओं की जुबान पर चढे़ हिन्दी फिल्मों के गीतकार संतोष आनंद का सम्मेलन में उपस्थित दर्शकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इससे पूर्व कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन वृत से संबंधित छायाचित्राेंं की प्रदर्शनी का गहनता से अवलोकन किया।
कवि सम्मेलन में मुख्य सचिव श्री बी.डी.गुप्ता, पर्यटन-कला, संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती श्रेया गुहा कार्मिक विभाग की प्रमुख शासन सचिव रोली सिंह एवं संभागीय आयुक्त श्री के.सी. वर्मा भी उपस्थित थे।