44वीं ऑल इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का उद् घाटन- फिट राजस्थान-हिट राजस्थान की ओर तेजी से बढ़ाएंगे कदम -मुख्यमंत्री

44

जयपुर, फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पहली बार स्टेट गेम्स के सफल आयोजन के बाद बजट में कई ऎसी घोषणाएं की गई हैं, जिनसे स्पोट्र्स कल्चर को बढ़ावा मिलेगा और ‘हम फिट राजस्थान-हिट राजस्थान‘ के लक्ष्य की ओर तेजी से कदम बढ़ाएंगे।

श्री गहलोत मंगलवार को एसएमएस इंडोर स्टेडियम में 44वीं ऑल इंडियन मास्टर्स (वेटरन) नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019-20 के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन एवं बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद के साथ कोर्ट के दूसरी ओर रैकेट से शटल उछालकर प्रतियोगिता की शुरूआत की। खेल राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना सहित देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में आए बैडमिंटन खिलाड़ी, कोच एवं खेलप्रेमी इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए राज्य में 500 कोच लगाए जाएंगे। साथ ही गांवों में छिपी खेल प्रतिभाएं आगे आएं इसके लिए स्टेट गेम्स की तर्ज पर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर खेलों के आयोजन कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल हमारा शारीरिक विकास होता है बल्कि दूर दृष्टि, अनुशासन, पक्का इरादा तथा निर्णय लेने की क्षमता जैसे गुण हम खेल मैदान में रहकर सीखते हैं।
44वीं ऑल इंडियन मास्टर्स (वेटरन) नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का उद् घाटन-      फिट राजस्थान-हिट राजस्थान की ओर तेजी से बढ़ाएंगे कदम -मुख्यमंत्री

खेल राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए जो घोषणाएं बजट में की गई हैं, उसके लिए प्रदेश के सभी खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियों में उत्साह का माहौल है। ओलम्पिक में गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मैडल जीतने पर क्रमशः तीन करोड़, दो करोड़ एवं एक करोड़ रूपए तथा एशियन एवं कॉमनवेल्थ गेम्स में ये पदक जीतने पर प्रदेश के खिलाड़ियों को अब क्रमशः एक करोड़, 60 लाख तथा 30 लाख रूपए मिलेंगे। खिलाड़ियों को मिलने वाले दैनिक भत्ते को दो गुना कर दिया गया है। ऎसे निर्णयों से निश्चय ही खेल प्रतिभाएं आगे आएंगी।

आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री गिरधारी सिंह बाफना ने प्रतियोगिता की जानकारी देने के साथ ही राज्य में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए बैडमिंटन एकेडमी स्थापित करने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बैडमिंटन के क्षेत्र में सेवाओं के लिए दैनिक नवज्योति के सम्पादक श्री दीनबन्धु चौधरी तथा पूर्व जस्टिस श्री एनके जैन को राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया। उन्होंने उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ियों हिमांशु खटाना, शुभम पटेल तथा साक्षी फोगाट को एसोसिएशन की ओर से चैक भी प्रदान किए।
44वीं ऑल इंडियन मास्टर्स (वेटरन) नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का उद् घाटन-      फिट राजस्थान-हिट राजस्थान की ओर तेजी से बढ़ाएंगे कदम -मुख्यमंत्री

इस अवसर पर राज्य क्रीडा परिषद् के अध्यक्ष श्री भास्कर ए. सावंत, राजस्थान बैडमिन्टन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महेश ईनाणी, उपाध्यक्ष श्री मनोज दासोत सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।