जेईई मेन 2020 के अप्रेल सत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए खास

2020

जेईई मेन 2020 के पहले सत्र की परीक्षा 6 जनवरी – 9 जनवरी, 2020 के बीच आयोजित की गई थी। लगभग 9.2 लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन भरा था, जिसमें से लगभग 8.7 लाख छात्र परीक्षा में उपस्थित रहे। नोएडा स्थित फिटजी हेड, श्री रमेश बाटलिश के अनुसार, जनवरी में आयोजित इस परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं, जिसके अनुसार 9 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। हालांकि, जेईई मेन 2020 की कॉमन लिस्ट अप्रेल में होने वाली परीक्षा के बाद, यानी कि मई के पहले हफ्ते में निकाली जाएगी। यह कॉमन लिस्ट दोनों या किसी एक परीक्षा में उपस्थित छात्रों द्वारा प्राप्त किए गए अंको पर आधारित होगी, जिससे छात्रों की ऑल इंडिया रैंक का पता चल सकेगा। छात्र इस रैंक के आधार पर एनआईटी, आईआईटी और जीएफटी के लिए एडमिशन ले सकेंगे।

जिन उम्मीदवारों का प्रदर्शन जनवरी की परीक्षा में अच्छा नहीं रहा है, उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वे अप्रेल में आयोजित होने वाली परीक्षा में फिर से उपस्थित होकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। जेईई मेन की अप्रेल परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए निम्नलिखित बातों का खास ख्याल रखें।

1.    जेईई मेन के जनवरी सत्र में की गई गलतियों को दोहराएं नहीं। अपनी गलतियों से सीखना जरूरी है।

2.    यदि आपका सिलेबस अभी तक पूरा नहीं हुआ है तो समय रहते इसे पूरा कर लें।

3. जेईई मेन की पिछले वर्ष की परीक्षा के साथ जनवरी 2020 सत्र के प्रश्नपत्रों का गंभीरता से अभ्यास करें।

4.  अपनी बोर्ड की परीक्षा के लिए रिवीजन करने के दौरान कुछ समय निकालकर ऑनलाइन मोड में मॉक टेस्ट सीरीज का अभ्यास करें।

5. अपनी स्पीड पर ध्यान दें क्योंकि पेपर को समय पर पूरा करना आवश्यक है।

6. अबतक आपने जनवरी सत्र के पेपर का मूल्यांकन कर लिया होगा और यदि नहीं किया है तो जल्द ही कर लें और यह सुनिश्चित कर लें कि उसमें पूछे गए सवालों का आप अच्छा जवाब लिख सकते हैं।

7. यदि कुछ समझ नहीं आ रहा है तो अपने सब्जेक्ट टीचर की मदद लें।

8. एक क्विक रिवीजन प्लान तैयार करें, जिसके पाठों को कुछ इस प्रकार से विभाजित करें:

सरल- ऐसे पाठों के हर सवाल और समस्या को आप आसानी से हल कर सकते हैं।

मॉडरेट- इस प्रकार के चैप्टर्स के सवालों को हल करने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन आपके कॉन्सेप्ट क्लियर हैं।

कठिन- आपको इन चैप्टर्स के कॉन्सेप्ट समझ नहीं आ रहे हैं और इनसे संबंधित सवालों को हल करना आपके लिए मुश्किल होता है।

9. रिवीजन के दौरान कठिन पाठों से संबंधित समस्याओं के लिए अपने शिक्षक की मदद लें, जिससे समय पर आपके कॉन्सेप्ट क्लियर हो सकें। इन टॉपिक्स के लिए आप क्रैश कोर्स भी जॉइन कर सकते हैं।

10. मॉडरेट चैप्टर्स पर और अधिक ध्यान दें, जिससे आप इनके सवालों को आसानी से हल कर सकें।

11. यह सुनिश्चित कर लें कि सरल चैप्टर्स के हर सवाल को आप आसानी से हल कर पा रहे हैं।

12. सवालों के अभ्यास के दौरान हर सवाल पर लगने वाले समय पर ध्यान दें। लंबे कैल्कुलेशन से बचने के लिए शॉर्ट-कट्स तैयार करें। डायग्राम और ग्राफ्स की मदद से जवाबों को बेहतर किया जा सकता है।

13.  सभी जरूरी फॉर्मुले और रिएक्शन को अच्छे से याद कर लें।

14.  अपनी स्पीड और टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें, ताकि सही जवाबों के साथ पेपर को समय पर पूरा किया जा सके।

15.  अच्छी परफॉरमेंस के लिए आपका स्वस्थ रहना आवश्यक है, इसलिए अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें और परीक्षा के एक दिन पहले अच्छी नींद लें।

16.  ऐसे समय में नई किताबों या नए पाठ पढ़ने की बिल्कुल कोशिश न करें।

17. अपनी पूरी तैयारी के दौरान एक सकारात्मक सोच बनाएं रखें

18.  परीक्षा के दौरान खुद को शांत रखें और पूरे आत्मविश्वास के साथ पेपर को हल करें।

याद रखिए कि आपके पास अभी और एक मौका है, इसलिए घबराएं नहीं और परीक्षा को पूरे आत्मविश्वास के साथ पूरा करें। परीक्षा में अपना बेस्ट दें, यकीनन आप जेईई मेन की परीक्षा में सफल रहेंगे।