जयपुर, अगस्त 28, 2021.
कोविड महामारी के खिलाफ संघर्ष
में कोविड वैक्सीन प्रमुख हथियार है। इसी कड़ी में नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी
हॉस्पिटल, जयपुर ने जवाहर नगर कच्ची बस्ती में 28 अगस्त, 2021 को निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया। शिविर में आर्थिक रूप
से कमजोर वर्ग के लगभग 250 लोगों को वैक्सीन लगाई गयी। शिविर के आयोजन में जवाहर
नगर वार्ड-96 के पार्षद श्री महेन्द्र पहाड़िया का काफी सहयोग रहा।
नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी
हॉस्पिटल, जयपुर की जोनल क्लिनिकल डायरेक्टर-डॉ. माला ऐरन ने कहा कि,“कोविड महामारी का यह दौर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
के लिए सबसे ज्यादा मुश्किलें लेकर आया है। उनमे वैक्सीनेशन से जुड़ी कई भ्रांतियां
है साथ ही वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन करवाना भी उन्हे मुश्किल लगता है। ऐसे में
उनके साथ खड़े होने, उन्हे जागरूक करने और यह प्रक्रिया उनके लिये आसान
बनाने हेतु हम प्रयासरत है। नारायणा हेल्थ के फाउंडर एवं चेयरमैन डॉ. देवी शेट्टी, के निर्देशन में पूरे देश में नारायणा हेल्थ ग्रूप ऐसे वैक्सीनेशन शिविर आयोजित
कर रहा है ताकि अधिक से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर व वंचित तबके के लोगों तक
वैक्सीन की पहुँच सुनिश्चित की जा सके। हम आशा करते हैं कि सभी के एकजुट प्रयासों
से इस महामारी पर हम जीत हासिल कर सकेगें।“