विश्वस्ट्रोक दिवस पर पारस जेके अस्पताल, उदयपुर ने हेल्थटॉक और जांच शिविर का आयोजन किया ।

n-a

उदयपुर, अक्टूबर 2021.


विश्वस्ट्रोक दिवस पर जागरूकता के उद्देश्य से पारस जेके अस्पताल, उदयपुर ने  दिनांक 29 अक्टूबर, 2021 एवं 30 अक्टूबर, 2021 को हेल्थटॉक और जांच शिविर के कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में डॉक्टर तरुण माथुर, सीनियर कंसल्टेंट, न्यूरोलॉजी एंड इंटरवेंशनल न्यूरोलॉजी  और डॉक्टर मनीष कुलश्रेष्ठ, कंसल्टेंट, न्यूरोलॉजी ने आने वाले लोगों को परामर्श दिया और स्ट्रोक के बारे में जागरूक किया। साथ ही कार्यक्रम में आरजे काव्य और आरजे शैल ने वहां मौजूद लोगों का ख़ूब मनोरंजन किया।

 कुल 60 लोग कार्यक्रम के आयोजन से लाभान्वित हुए।कार्यक्रम में स्ट्रोक की समस्या से जूझ रहे व ठीक हो चुके मरीज़ों ने भी  भाग लिया व अपने अनुभव साझा किये।