ईडब्ल्यूएस आरक्षण से अचल सम्पत्ति के प्रावधान हटाने पर मुख्यमंत्री का आभार युवाओं ने कहा, यह सरकार का ऎतिहासिक फैसला

n-a

जयपुर, 25 अक्टूबर। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण में अचल सम्पत्ति संबंधी प्रावधान हटाने से उत्साहित युवाओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। 

जयपुर, अजमेर, अलवर, टोंक, भरतपुर, करौली, बाड़मेर, सवाईमाधोपुर, कोटा, गंगानगर सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में आये कॉलेज एवं स्कूली विद्यार्थियों तथा विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजकीय सेवाओं और शिक्षण संस्थाओं में ईडब्ल्यूएस आरक्षण के प्रावधानों का सरलीकरण करने के राज्य सरकार के निर्णय से उन्हें राहत मिली है। युवावर्ग के लिए तो यह ऎतिहासिक फैसला है। 

राष्ट्रपति से सम्मानित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के विद्यार्थियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर युवाआें के हित में इस  महत्वपूर्ण फैसले के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान युवाओं ने खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी ली। मुख्यमंत्री सभी युवाओं के साथ आत्मीयता के साथ मिले और कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार फैसले ले रही है। हमारा प्रयास है कि अब केन्द्र की सेवाओं और शिक्षण संस्थाओं में भी ईडब्ल्यूएस के आरक्षण से यह जटिल प्रावधान हटें। इसके लिए हम केन्द्र सरकार से मांग करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी, विधायक श्री अमीन खान, श्रीमती जाहिदा खान, श्रीमती इंदिरा देवी, श्रीमती मंजू देवी, श्री लाखन सिंह, श्री रफीक खान, श्री जोगिन्दर सिंह अवाना, श्री राजकुमार गौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जैन, अग्रवाल, ब्राह्मण, वैश्य, सिख, मुस्लिम, राजपूत तथा अन्य समाजों के लोग उपस्थित थे।