जयपुर, 31 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2016 में चयनित अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) के प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
श्री गहलोत ने भी सभी अधिकारियों को दीपावली की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण काल किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के लिए करियर की शुरूआत का महत्वपूर्ण अंग है। आप सब पूरी लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य के विकास में योगदान दें।
सभी प्रशिक्षु अधिकारियों ने श्री गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि करीब 2 साल से इंतजार कर रहे आरएएस परीक्षा-2016 के चयनितों को वर्तमान सरकार ने अड़चनें दूर कर नियुक्ति दी। इस प्रतिनिधिमण्डल में आरएएस, आरपीएस, लेखा सेवा और तहसीलदार सेवा के अधिकारी शामिल थे।