जयपुर, 19 दिसम्बर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से भारतीय संविधान के अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित किए जाने की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत इंटीग्रेशन मिशन (भीम) के तहत ’भारत में सुदढ़ लोकतंत्र की स्थापना में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर का योगदान’ विषय पर ऑनलाइन वैश्विक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
आयुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 3 निबन्धकारों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। प्रथम पुरस्कार में 1000 डॉलर, द्वितीय पुरस्कार में 700 डॉलर तथा तृतीय पुरस्कार में 500 डॉलर की राशि विजेताओं को दी जाएगी। इसी प्रकार 100-100 डॉलर की राशि के 11 सात्वंना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
डॉ. पवन ने बताया कि ऑनलाइन वैश्विक निबंध प्रतियोगिता में समूचे विश्व से 16 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्ति सहभागिता कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 300 शब्दों में हिन्दी अथवा अंग्रेजी में लिखित निबन्ध 26 जनवरी 2020 तक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान की ई -मेल आई. डी ambedkarglobalcompetition.dipr@gmail.com पर प्रेषित कर सकते हैं। राज्य सरकार की ओर से गठित निर्णायक मण्डल सर्वश्रेष्ठ निबन्धों का चयन करेगा। निर्णायक मण्डल का निर्णय अन्तिम एवं मान्य होगा।