एनिमेशन और मॉडर्न आर्ट में ‘द बेस्ट‘ को अपना लक्ष्य बनाए - कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री

n-a

जयपुर, 15 अक्टूबर। कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डा. बी. डी. कल्ला ने आर्ट सैक्टर को अपने कॅरिअर के रूप में अपनाने वाले स्टूडेंट्स से कहा है कि वे एनिमेशन और मॉडर्न आर्ट जैसी लेटेस्ट विद्याओं को अपनाते हुए ‘द बेस्ट‘ बनने के एम्बीशन के साथ आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई युवा आज देश-विदेश में ‘परफेक्ट कॉम्पीटिशन‘ करते हुए इन क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। 

डा. कल्ला सोमवार को जयपुर के बिड़ला आडिटोरियम में एरीना एनिमेशन द्वारा आयोजित डिजिटल आर्ट एग्जीबिशन ‘अमेज-2019‘ के पुरस्कार वितरण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ बनकर अपनी अलग पहचान बनाने के टारगेट को सामने रखकर स्टूडेंट्स कड़ी मेहनत करें। 

कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि आजकल एनिमेशन का जमाना है। फिल्मों में एनिमेशन का प्रयोग काफी प्रभावी साबित हो रहा है। एनिमेशन फिल्मों की लोकप्रियता के कारण युवाओं के लिए इस क्षेत्र में काफी स्कोप है। ऎसे में विद्यार्थी नई-नई विद्याओं और तकनीक की जानकारी प्राप्त करे। उन्होंने डिजिटल आर्ट एग्जीबिशन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, विजेताओं और उनके पेरेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि संगीत, साहित्य और कला के बिना हमारा जीवन अधूरा है। इसलिए सभी को इनमें रूचि रखनी चाहिए। 

इससे पहले डा. कल्ला ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शकुन ग्रुप के श्री जेडी माहेश्वरी, रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री वाईके शर्मा, रावत ग्रुप ऑफ कॉलेज के हैड, आर्ट्स एवं एनीमेशन से जुड़े संस्थान एवं एनजीओं के प्रतिनिधि, स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और कला प्रेमियों सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।