स्कॉडा ऑटो इंडिया ने ग्राहकों के लिये वारंटी, शेड्यूल मेंटेनेंस सर्विसेज और सुपरकेयर मेंटेनेंस प्लान की अवधि बढ़ाई

n-a

मुंबई, मई, 2021.

 

स्कॉडा ऑटो इंडिया, ने कोविड-19 वायरस को फैलने से रोकने के लिये घोषित प्रतिबंधों को देखते हुए अपने वाहनों के लिये वारंटी, शेड्यूल मेंटेनेंस सर्विसेज और सुपरकेयर मेंटेनेंस प्लान की अवधि बढ़ाने की घोषणा की है।

 

श्री ज़ैक हॉलिस, ब्रांड डायरेक्टर, स्कॉडा ऑटो इंडिया, ने कहा, "बेहद संकटपूर्ण परिस्थितियों की इस घड़ी में अपने ग्राहकों को लगातार सहायता उपलब्ध कराना ही स्कोडा ऑटो इंडिया की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए, हमने अप्रैल से जून के बीच की अवधि के लिए निर्धारित वारंटी, शेड्यूल मेंटेनेंस सर्विसेज और सुपरकेयर मेंटेनेंस प्लान की समय-सीमा को 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इसी तरह, हमने अप्रैल और मई के महीने में समाप्त होने वाली रोडसाइड असिस्टेंट पॉलिसी की समय-सीमा को 30 जून, 2021 तक बढ़ा दिया है।"