गॉल टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 419 रन पर ऑलआउट:श्रीलंका के खिलाफ 157 रन की बढ़त मिली; प्रभात जयसूर्या ने 5 विकेट लिए

419-157-5

जयपुर, फरवरी 08,2025.

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 419 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका ने पहली पारी 257 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम को 157 रन की बढ़त मिली है। टीम के ऑलआउट होने के साथ लंच ब्रेक कर दिया गया। श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। निशान पेइरिस ने 3 और रमेश मेंडिस ने 2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी (156) और स्टीव स्मिथ (131) ने शतक लगाया।

ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार सुबह 330/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। कैरी (139) और स्मिथ (120) ने अपनी-अपनी पारी के आगे बढ़ाया। चौथा विकेट 350 रन के स्कोर पर गिरा। स्मिथ 131 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ टीम ने 64 रन पर आखिरी 7 विकेट गंवा दिए। टीम के लिए पहली पारी ने एलेक्स कैरी ने 188 बॉल पर 156 और स्मिथ ने 254 बॉल पर 131 रन बनाए। इनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 36 और ब्यू वेबस्टर ने 31 रन की पारी खेली।