मुख्यमंत्री ने किया ‘भीम‘ के पोस्टर का विमोचन

n-a

जयपुर, 27 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में भीम (भारत इंटीग्रेशन मिशन) के पोस्टर का विमोचन किया। 

इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अभय कुमार तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि भीम अर्थात् भारत इंटीग्रेशन मिशन के तहत संविधान दिवस 26 नवम्बर से डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल, 2020 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज 26 नवम्बर को संविधान दिवस से इन कार्यक्रमों की शुरूआत हो गई है। कार्यक्रमों की कड़ी में 6 दिसम्बर, 2019 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि, 12 जनवरी, 2020 को स्वामी विवेकानन्द जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस), 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस, 30 जनवरी 2020 को शहीद दिवस, 13 फरवरी, 2020 को श्रीमती सरोजनी नायडू जन्म दिवस (राष्ट्रीय महिला दिवस), 8 मार्च 2020 को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस, 30 मार्च 2020 को राजस्थान दिवस एवं 14 अप्रैल 2020 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती का आयोजन किया जाएगा।