टियर 2 शहरों में बढ़ते शहरीकरण के साथ लोगों की लाइफस्टाइल में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। लोगों की बदलती आदतों और डाइट के कारण दिल की बीमारियां बढ़ती जा रही हैं। इस समस्या की रोकथाम के लिए उत्तर भारत के लीडिंग हेल्थकेयर प्रोवाइडर, मैक्स अस्पताल, पटपड़गंज ने आज सीटीवीएस ओपीडी सुविधाओं की शुरुआत की।
मैक्स सपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज के सीटीवीएस सर्जन व प्रमुख सलाहकार, डॉक्टर आदिल रिज़वी द्वारा इस लॉन्च की शुरुआत की गई। ओपीडी सुविधाओं की मदद से अब स्थानीय और पड़ोसी शहरों के निवासियों को निदान व इलाज के लिए दूर शहर की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। ये ओपीडी सुविधाएं मैक्स पेसेंट असिस्टेंट सेंटर, कुमार नर्सिंग होम में हर महीने के पहले शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध होंगी।
हालांकि, टियर 2 शहरों में हो रहे विकास के साथ लोगों को कई प्रकार के फायदे मिल रहे हैं लेकिन इसके साथ उनकी स्वास्थ्य समस्याएं भी लगातार बढ़ रही हैं। यह भी देखा गया है कि अब युवा पीढ़ी भी दिल की बीमारियों से बची नहीं है। दिल की बीमारियां अब केवल बुजुर्गों की बीमारी नहीं रही क्योंकि 30 की उम्र वाले युवाओं को भी ये बीमारियां हो रही हैं। इसलिए, टियर 2 के लोगों में दिल की बीमारियों की रोकथाम के लिए समय पर निदान और इलाज के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाना बहुत जरूरी है।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीटीवीएस सर्जन व प्रमुख सलाहकार, डॉक्टर आदिल रिज़वी ने इस लॉन्च के बारे में बात करते हुए कहा कि, “मैंने देखा है कि गतिहीन जीवनशैली और खराब डाइट के कारण युवा दिल की बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं, जो एक बड़ी चिंता का विषय है। अलीगढ़ से होने के कारण मुझे इस बात का बहुत दुख था कि लोगों के पास समय पर निदान और इलाज की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी, जिसके कारण ये बीमारी इस क्षेत्र में बहुत तेजी से बढ़ रही है। यह ओपीडी एक ऐसी पहल है, जो यहां के निवासी और हार्ट केयर सेंटर के बीच के अंतर को खत्म करती है। इसकी मदद से लोग आसानी से इलाज करा सकते हैं और यह उन मरीजों के लिए भी बहतरीन है जिन्होंने हाल ही में हार्ट सर्जरी कराई है क्योंकि अब उन्हें रुटीन चेकअप के लिए दिल्ली की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।”