आकृति कक्कड़, आसीस कौर, नेहा धूपिया, श्रृति सेठ और अली असगर की उपस्थिति ने ईमेजिन 2022 में लगाए चार चांद

2022

जयपुर, अगस्त, 2022.

भारत में इवेंट और एक्सपेरिएंटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में परिचालन कर रही 500 से ज्यादा कंपनियों, संस्थानों और पेशेवरों की स्वायत्त और गैर-लाभकारी पंजीकृत संस्था इवेंट एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन (ईईएमए) ने जयपुर के होटल फेयरमोंट में सप्ताहांत के दौरान अपने सालाना अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया। एक्सपेरिएंटल इंडस्ट्री के ‘महा कुंभ’ के तौर पर चर्चित इस तीन-दिवसीय सम्मेलन में इस उम्मीद के साथ बड़ी तादाद में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया कि उद्योग के बेहतर दिन आएंगे।

तीन-दिवसीय महा कुंभ में पारिस्थितिकी, लाभप्रदता, तकनीकी नवाचार, लाइव इवेंट इंडस्ट्री के भविष्य, मौजूदा चुनौतियां और भ्रांतियां आदि जैसे विषयों पर तौर प्रमुख एवं उद्योग के लिए जरूरी चर्चाओं पर प्रकाश डाला गया। ‘ईमेजिन 2022’ में तीन दिनों के दौरान मुख्य वक्ता थे - अभिनेता एवं मीडिया पेशेवर रोशन अब्बास, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव अपूर्व चंद्र, ओडिशा पर्यटन में निदेशक सचिन जाधव, आर्ट प्रोफेशनल एवं आर्ट एक्स कंपनी की संस्थापक रश्मि धनवानी, विजक्राफ्ट इंटरनैशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक-निदेशक सब्बास जोसफ, और, प्रख्यात भारतीय प्लेबैक सिंगर सुनीधि चौहान, भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर एवं पत्रकार हर्षा भोगले और प्रख्यात लेखक एवं विज्ञापन विशेषज्ञ अनीता भोगले।

ईईएमए के सालाना सम्मेलन ईमेजिन 2022 में समापन भाषण देते हुए ईईएमए अध्यक्ष रोशन अब्बास ने कहा, ‘यह उद्योग के तौर पर हमारे लिए आगामी संभावनाओं पर विचार करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण अवसर था। प्रमुख संस्था के तौर पर ईईएमए के लिए जरूरी था कि वह भविष्य में विकास को बढ़ावा दे और यह सुनिश्चित करने पर प्रकाश डाले कि भविष्य अच्छा है और विकास एवं समृद्धि की मजबूत संभावनाएं बरकरार हैं। ईईएमए में हमने सरकार के सामने संयुक्त मोर्चा पेश किया है और हम शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए उत्साहित हैं। जल्द ही हम मौजूदा सरकार के संदर्भ के लिए ‘मॉडल इवेंट्स पॉलिसी’ का निर्माण करेंगे। ईईएमए में हम हरेक इवेंट मैनेजर और हर इवेंट संगठन की मदद करते हैं।’

ईईएमए के सालाना सम्मेलन ईमेजित 2022 में अपने विचारों को साझा करते हुए ईईएमए के महासचिव सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा, ‘मैं अपनी टीम, उद्योग के सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं क्योंकि उनके बगैर यह मेगा इवेंट संभव नहीं होता। ईईएमए में प्रमुख संस्था के तौर पर इस उद्योग के आगामी विकास के लिए हमारे सुझावों का स्वागत करने और मदद प्रदान करने के लिए सरकार का भी आभारी हूं। करीब तीन साल बाद आयोजित हुआ यह इवेंट हर किसी को एक मंच पर लेकर आया है और इसने हमें खास पहचान दिलाई है।’

ईमेजिन 2022 में वर्चुअल तौर पर शामिल हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्र ने कहा, ‘भारत दुनिया में सेवा क्षेत्र में खास पहचान रखता है और इवेंट इंडस्ट्री ने भारत के लिए आजीविका और व्यावसायिक अवसर पैदा करने में अहम योगदान दिया है। हमें फिल्म फैसिलिटेशन ऑफिस के जरिये इन गतिविधियों का समर्थन करना चाहिए।’ इसके अलावा, इवेंट उद्योग के समक्ष पैदा होने वाली चुनौतियों से संबंधित सवालों का जवाब देते हुए चंद्र ने कहा, ‘हम सभी सुझावों पर विचार करने और उद्योग के लिए व्यवसाय आसान बनाने के लिए ईईएमए से मॉडल पॉलिसी के मसौदे का स्वागत करेंगे।

पर्यटन के विकास में इवेंट के योगदान पर आयोजित पैनल चर्चा में ओडिशा पर्यटन के निदेशक सचिन जाधव ने कहा, ‘ओडिशा भी राजस्थान के समान सुसंस्कृत और विविधताओं से संपन्न राज्य है और वहां इवेंट उद्योग के नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की संभावनाएं मौजूद हैं। सरकार इवेंट उद्योग को पर्यटन के प्रमुख उत्प्रेरक के तौर पर भी बढ़ावा दे रही है। इस उद्योग का भविष्य सुनहरा दिख रहा है और वस्तु एवं सेवाओं की खरीद की नीतियों की तरह इवेंट के संदर्भ में भी एक ठोस नीति की जरूरत है।’

ईईएमए ने ईमैक्स ग्लोबल एंड स्पॉटलाइट अवार्ड्स की भी मेजबानी की है। ईमैक्स ग्लोबल एंड स्पॉटलाइट अवार्ड्स एक प्रमुख सेरेमनी है जिसमें कॉरपोरेट इवेंट स्पोर्टिंग इवेंट, वेडिंग एंड सोशल इवेंट, एक्टिवेशन, और एग्जीबिशन जैसी श्रेणियों में इवेंट और एक्सपेरिएंटल मार्केटिंग को पहचान दीजाती है। इसके अलावा, ईमैक्स ग्लोबल अवार्ड्स 2022 की मेजबानी श्रृति सेठ द्वारा की गई थी और इसमें भारतीय गायकों आसीस कौर, आकृति कक्कड़, और भारतीय अभिनेताओं तथा स्टैंड-अप कॉमेडियन अली असगर ने भी अपने परफॉरमेंस पेश किए। ईमैक्स ग्लोबल अवार्ड्स में भारतीय कलाकार एवं मॉडल नेहा धूपिया ने भी हिस्सा लिया था।