गारमेंट एक्सपोर्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की एक्जीक्यूटिव कमेटी का गठन, जाकिर हुसैन अध्यक्ष निर्वाचित

n-a

जयपुर, सितम्बर, 2022.

गारमेट एक्सपोर्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (गियर) की कार्यकारिणी की बैठक यहा संगठन के कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में अन्य कार्य सूची के अलावा वर्ष 2022-2024  के लिए नई कार्यकारिणी के चुनाव भी हुए।

 

इस बारे मे जानकारी देते हुए गारमेंट एक्सपोर्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (गियर) के पूर्व अध्यक्ष श्री विमल शाह ने बताया कि नई कार्यकारिणी में श्री जाकिर हुसैन -अध्यक्ष, श्री आशीष आहूजा और श्री ललित कुमार अरोड़ा दोनों उपाध्यक्ष, श्रीअरुण गुप्ता - महासचिव, श्री दिनेश गुप्ता संयुक्त सचिव, श्री एम.के. माहेश्वरी-कोषाध्यक्ष और श्री पुरूषोत्तम गुप्ता को संयुक्त कोषाध्यक्ष चुना गया। साथ ही एक्जीक्युटिव कमेटी में श्री आकाश गुप्ता, श्री अरुण लश्करी, श्री ज्ञानप्रकाश मित्तल, श्री महेश अगनानी, श्री पीयुष ढड्डा, श्री राजीव अग्रवाल, श्री रक्षित पोद्दार, श्रीरामबाबू, श्री रवि पोद्दार, श्री विजय सिंह सेनगर, श्री विकास अग्रवाल, श्री विक्रम सिंह शेखावत,श्री शरद मुंदड़ा, श्री प्रमोद रूंगटा, श्री अनूप सर्राफ, श्री विवेक खंडेलवाल, श्री विमल शाह (पूर्वअध्यक्ष) भी सदस्य चुने गये हैं

 

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने की बात इस बैठक में कही।

 

गौरलतब है कि गारमेंट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का गठन 28 मार्च 1978 को संस्थापक सदस्यों की मदद से किया गया था। मुख्य उद्देश्य राजस्थान से गारमेंट्स के निर्यात को बढ़ावा देना था, क्यों कि उस समय ऐसा कोई शीर्ष संगठन अस्तित्व में नहीं था।


पिछले 44 वर्षों सें, यह संगठन खरीदारों-विक्रेता बैठकों, व्यापार प्रदर्शनियों, गारमेंट मे लों आदि का आयोजन करके निर्यात को बढ़ावा देने के कार्य में लगातार काम कर रहा है।