जयपुर,
दिसंबर 2022.
टॉपरैंकर्स ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) 2023 में अपने विद्यार्थियों
के लिए 400+ रैंक सुनिश्चित कर डिजिटल लर्निंग के क्षेत्र में नया कीर्तिमान किया है। टॉपरैंकर्स के लीगलएज के विद्यार्थियों ने सीएलएटी
परीक्षा में एआईआर 1, 2,3,8, 10 प्राप्त किए |
टॉपरैंकर्स के लीगलएज विद्यार्थियों को लॉ में करियर बनाने के लिए तैयार करता है और
पिछले सात वर्षों से लगातार टॉप 10 ऑल इंडिया रैंकर देता रहा है। मास्टर्स इन लॉ में
कदम रखते हुए लीगलएज आफ्टर कॉलेज ने एआईएलईटी एलएल.एम और सीएलएटी पीजी के माध्यम से
एनएलयू प्रवेश परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है और एआईआर 3,7,20,23 तथा ऐसे कई
बेहतरीन परिणाम दिए।
अपने छात्रों की उपलब्धियों पर खुशी साझा और उन्हें बधाई देते हुए श्री
गौरव गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और टॉपरैंकर्स के सह-संस्थापक ने कहा,
“सीएलएटी 2023 में हमारे छात्रों ने अभूतपूर्व सफलता दर्ज कर टॉपरैंकर्स के लिए एक
और बड़ी उपलब्धि पाई है। मैं लगनशील छात्रों और हमारी कार्य सक्षम टीम को बधाई देता
हूं जिसने पूरी परीक्षा यात्रा में एकजुट हो कर काम किया और उत्कृष्ट परिणाम दिए। हम
आगे भी शानदार सफलता दर्ज करेंगे और लॉ में करियर बनाने का सपना सच करने में हमेशा
छात्रों को सहयोग देंगे।’’
एआईएलईटी और
CLAT 2023 में एआईआर 1 अभिनव सोमानी ने कहा, ‘‘टॉपरैंकर्स
से जुड़ कर मैं खुद को आभारी मानता हूं। यहां मुझे तैयारी शुरू करने से लेकर परीक्षा
तक के सफर में पूरी मदद और उत्साहवर्धन मिला है। टॉपरैंकर्स में वीडियो की मदद से छात्रों
को विषय समझाने की बेजोड़ क्षमता है। इसके अलावा मॉक टेस्ट, प्रैक्टिस सेशन और परीक्ष
के विश्लेषण सत्रों से मुझे वह हासिल हुआ जो मैं हमेशा से चाहता था। मैं टॉपरैंकर्स
के समर्थन और मार्गदर्शन के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।’’
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) पूरे भारत के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों
(एनएलयू) में प्रवेश की राष्ट्रीय परीक्षा है। बीएचईएल, सेल, ओएनजीसी और कोल इंडिया
जैसे प्रतिष्ठित पीएसयू भी लीगल प्रोफेशनल की नियुक्ति में सीएलएटी पोस्ट ग्रेजुएशन
(सीएलएटी पीजी) स्कोर का आकलन करते हैं। लॉ में शानदार करियर बनाने के लिए भारत में
हर साल हजारों उम्मीदवार इस राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा की जीन-जान से तैयारी करते हैं।
इस साल सीएलएटी परीक्षा दो बार हुई जिसमें 56000 से अधिक छात्र शामिल हुए थे।
लीगलएज
के छात्रों का हाल में संपन्न एआईएलईटी 2023 परीक्षा में भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।
वे एआईएलईटी यूजी परीक्षा में एआईआर 1,2,9 और एआईएलईटी पीजी परीक्षा में एआईआर
8,9,15 जैसे टॉप रैंक प्राप्त करने में सफल रहे हैं। लीगलएज हाइब्रिड मोड में परीक्षा
की तैयारी कराता है, जिसका उद्देश्य सभी छात्रों को सीखने का सस्ता अवसर देना है। मध्य
प्रदेश में टॉपरैंकर्स के 2 क्लासरूम भोपाल और जबलपुर में हैं और देश के अन्य हिस्सों
में 10 अन्य क्लासरूम हैं। हैं। इसके अलावा, भोपाल
केंद्र में टॉपरैंकर्स के 850 से अधिक छात्र नए युग के करियर के लिए सीख रहे हैं और
तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद इंदौर, जयपुर और जोधपुर केंद्रों पर क्रमश: 350, 250 और
130 से अधिक छात्रों ने नामांकन कराया है। टॉपरैंकर्स द्वारा जबलपुर हाइब्रिड क्लासरूम
अब तक 110 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षण दे रहा है।