मानव हितकारी संघ द्वारा ‘सत्व नेचुरोपैथी’ की स्थापना

n-a

जयपुर, मई, 2023.

मानव हितकारी संघ केएस-11, अजमेर रोड स्थित डॉ पी ऐन मेहरा होमियोपैथिक व प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में सत्व नेचुरोपैथीकी स्थापना की गई है। कोविड के तीन साल के अंतराल के बाद संघ के २५ वर्ष से कार्यरत प्राकृतिक चिकित्सालय का आधुनिकरण के उपरांत पुनः स्थापन किया गया है।

सत्व की निदेशिका श्रीमती सायली मेहरा ने बताया कि संघ के इस केंद्र में मोटापा, गठिया, पीसीओडी, थाइरोइड, दमा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, पाचन रोग,माइग्रेन, डिप्रेशन आदि का प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी, योग, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर , रिफलेक्सोलॉजी के पृथक् या समम्मलित उपयोग से उपचार किया जाता है। यहाँ पर स्टीम बाथ, सामान्य, एरोमा, औषधीय, रिलैक्सेशन मसाज व अनेकों प्राकृतिक उपचार दिए जाते हैं।पूर्णतः नवीनीकृत केंद्र में पूर्ण स्वच्छता के साथ अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं व उपचार प्रशिक्षित व अनुभवी चिकित्सकों व उपचारकों द्वारा दिया जाता है। यहाँ पर महिलाओं व पुरुषों के लिए पृथक् अत्याधुनिक चिकित्सा कक्ष हैं।

प्राकृतिक चिकित्सा में हवा, मिट्टी, पानी, गर्माहट आदि प्राकृतिक संसाधनों से उपचार किया जाता है। यह शरीर की हर प्रणाली की एक तरह से सीधे या परोक्ष रूप से सफ़ाई करके कायाकल्प करती है व अनेक वर्तमान और संभावित रोगों से बचाकर स्वस्थ व दीर्घ जीवन देती है।