जयपुर, फरवरी 08, 2025.
हिंदी फिल्मों के वेटरन फिल्म मेकर के.सी. बोकाडिया काफी समय से फिल्म सिटी बनाने को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी के टेंडर के लिए बोली लगाई थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। फिर उनकी मुलाकात राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से हुई। भजनलाल शर्मा भी चाहते थे कि राजस्थान में फिल्म सिटी बनाई जाए। उन्होंने के.सी. बोकाडिया के प्रपोजल को मानकर जयपुर में जमीन आवंटित करने की घोषणा भी कर दी।
के.सी. बोकाडिया भी जमीन की रजिस्ट्री करने को तैयार थे, लेकिन ऐन मौके पर बात बन नहीं पाई। के.सी. बोकाडिया ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में भजनलाल सरकार से सवाल किया है कि जब सब कुछ सही जा रहा था, तो अंत में ऐसा क्या हुआ कि मामला बन नहीं पाया? बोकाडिया के मुताबिक, राजस्थान में फिल्म सिटी बनाने से वहां के लोकल कलाकारों को मंच मिलेगा। राज्य में टूरिज्म बढ़ेगा, साथ ही रोजगार के भी मौके पैदा होंगे।
Important Link
Current News
Ads Block
© 2019 All Rights Reserved | democraticjagat2019 | Developed By DIIT IT SERVICES & SOLUTIONS