गुरुग्राम, जुलाई 2025.
भारत के
सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अपने नए स्मार्ट मॉनिटर लाइनअप
को लॉन्च किया है। इसमें 7 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक खास ऑफर्स शामिल हैं, जिसमें ग्राहकों को 3,000 रुपये तक की
तत्काल छूट मिलेगी। इस सीरीज में 4K QD-OLED M9 मॉनिटर के साथ अपग्रेडेड M8 और M7 मॉडल शामिल हैं, जो सभी उन्नत एवं व्यक्तिगत एआई फीचर्स के साथ आते हैं। ये मॉनिटर्स काम, मनोरंजन और गेमिंग को एक ही डिवाइस पर आसान और स्टाइलिश बनाते हैं।
स्मार्ट मॉनिटर M9:
स्मार्ट मॉनिटर M9 में QD-OLED तकनीक का
संयोजन 32-इंच 4K डिस्प्ले के साथ किया गया है,
जो हर काम में एडवांस्ड कलर्स और कंट्रास्ट प्रदान करता है।
यह काम, गेमिंग और स्ट्रीमिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें बर्न-इन
प्रोटेक्शन और एंटी-ग्लेयर टेक्नोलॉजी जैसी विशेषताएं शामिल हैं, जो ड्यूरेबिलिटी
और यूजर की सहूलियत को बढ़ाती हैं।
इस अवधि
के लिए, सैमसंग M9 सीरीज (मूल्य 1,21,499 रुपये से शुरू) 3,000 रुपये के लॉन्च ऑफर के साथ उपलब्ध होगी।
बिल्ट-इन
एआई-पावर्ड स्मार्ट फीचर्स जैसे
4K अपस्केलिंग, वॉयस एम्प्लिफिकेशन और पिक्चर ऑप्टिमाइजेशन के साथ, M9 लगातार साउंड
एवं पिक्चर की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है, जो रीयल-टाइम में अनुकूलित होता है। यह मॉनिटर एक स्मार्ट एंटरटेनमेंट
हब के रूप में भी काम करता है,
जिसमें इंटीग्रेटेड स्ट्रीमिंग सेवाएं और 165Hz की रिफ्रेश रेट और अल्ट्रा-लो रिस्पॉन्स टाइम के साथ तेज़ क्लाउड गेमिंग क्षमताएं
शामिल हैं।
स्मार्ट मॉनिटर्स M8
और M7: अपग्रेडेड स्मार्ट मॉनिटर M8 और M7 मॉडल सैमसंग के
लाइनअप को 32-इंच 4K UHD स्क्रीन के साथ विस्तारित करते हैं, और इससे दर्शकों को बेहतरीन अनुभव मिलता है। दोनों मॉनिटर्स
वीए (VA) पैनल के साथ आते हैं, जो विजुअल क्वॉलिटी को बेहतर बनाते हैं। इनके एआई-पावर्ड फीचर्स, जैसे क्लिक टु सर्च और टाइजेन ओएस होम, यूजर्स को उनकी पसंद
के अनुसार कंटेंट खोजने, नैविगेट करने और आसानी से ढूंढने में मदद करते हैं।
M7 सीरीज के सभी तीनों मॉडल (मूल्य 32,999 रुपये से शुरू)
1,500 रुपये के लॉन्च ऑफर के साथ और M8 सीरीज (मूल्य 47,599 रुपये से शुरू) 3,000 रुपये के लॉन्च ऑफर के साथ उपलब्ध होंगे, जिससे बजट को
लेकर सचेत रहने वाले उपभोक्ताओं को भी आकर्षक विकल्प मिलेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट
365 के बिल्ट-इन फीचर के साथ,
ग्राहक बिना पीसी के सीधे मॉनिटर पर डॉक्यूमेंट्स पर काम कर
सकते हैं। इसके अतिरिक्त, मल्टी कंट्रोल, मल्टी व्यू और स्मार्टथिंग्स इंटीग्रेशन के साथ यूजर्स को अधिक लचीलापन और मल्टीटास्किंग
क्षमता मिलती है, ये मॉनिटर्स व्यक्तिगत और पेशेवर उपयोग के लिए आदर्श हैं।