कच्ची बस्तियों में पट्टा वितरण को लेकर भारती लख्यानी ने स्वायत्तशासन विभाग के सलाहकार जीएस संधू से मुलाकात की।

n-a

जयपुर, मई, 2022.

जयपुर ग्रेटर नगर निगम की कच्ची बस्ती सुधार समिति की चेयर मैन श्रीमती भारती लख्यानी ने आज स्वायत्तशासन विभाग के सलाहकार जीएससंधू से मुलाकात की। इस दौरान भारती लख्यानी ने उन्हें अवगत करवाया कि जिला कलेक्टर द्वारा वर्ष 1999 में जिन कच्ची बस्तियों का जो सर्वे हुआ था उन कच्ची बस्तियों में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 2003 में कच्चीबस्तियों को सर्वे कब्जा पत्रजारी किया था लेकिन अभी तक उनको पट्टे नहीं दिए गए है।

लख्याणी ने मांग की उन कच्ची बस्तियों में भी प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नियमितीकरण एवं पट्टे वितरण का कार्य किया जाए।

जीएस संधू ने आश्वासन दिया कि जिन भी कच्ची बस्तियों में वर्ष 1999 में सर्वे कब्जा पत्र दिया गया है, उन कच्ची बस्तियों में संबंधित विभाग से बात करके नियमितिकरण एवं पट्टा वितरण का लाभ जल्दी ही  दिया जाएगा। इस दौरान पूर्व चेयरमैन मुकेश लख्यानी औरपार्षद नवीन खटीक भी मौजूद रहे।