नईदिल्ली,सितम्बर,2023.
बिज़नेस और टैक्स ढांचे में सुधार और अनुपालन के क्षेत्र में लगातार मजबूत प्रदर्शन के चलते राजस्थान इस वर्षभी प्रतिष्ठित टैक्स इंडिया ऑनलाइन (टीआईओएल) राष्ट्रीय पुरुस्कारों में श र्ष राज्यों में शामिल रहा। लेकिन, पुरुस्कारों के नियम के चलतेराज्य पिछले वर्ष का प्रदर्शन दोहराने से चूक गया, जब उसे 'गोल्ड' ट्रॉफी प्राप्त हुई थी। इस नियम के तहत जो भी कार्यक्रम में भागीदार याप्रायोजक होता है, वह पुरूस्कार पाने का अधिकारी नहीं होता है। ज्ञात हो कि राजस्थान इन पुरुस्कारो के लिए इस वर्ष 'भागीदार राज्य' है।
इस वर्ष के पुरुस्कारों के लिए गठित शानदार ज्यूरी में सम्मानित एवं अग्रणी पेशवर और न्यायविद उच्चतम न्यायलय के पूर्व न्यायाधीश ए केपटनायक और न्यायाधीश शिव कीर्ति सिंह, पूर्व वित्त सचिव एवं 15वें वित्त आयोग के सदस्य रहे श्री ए एन झा, सीबीईसी की पूर्व अध्यक्षासुश्री प्रवीन महाजन, सीबीडीटी के पूर्व चेयरमैन श्री एम सी जोशी, बिज़नेस स्टैंडर्ड के पूर्व निदेशक श्री अशोक के भट्टाचार्य, मैपल हाइवेज केसीईओ श्री अनूप विकल, राजदूत श्री अजित कुमार, अंतर्राष्ट्रीय टैक्स विशेषज्ञ एवं कर शिक्षा के समर्थक श्री मुकेश पटेल, देल्हीवेरी लिमिटेडके चेयरमैन श्री दीपक कपूर और आईटैट के पूर्व वाईस-प्रेजिडेंट श्री प्रमोद कुमार शामिल थे।
देश के 24 राज्यों के बीच हुई स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में वोटों के आधार पर हरियाणा को 'गोल्ड ट्रॉफी' और महाराष्ट्र को रजत पदक के योग्य मानागया, वहीं ओडिसा, उत्तर प्रदेश और गुजरात को विशेष ज्यूरी पुरूस्कार के लिए चुना गया।
ज्यूरी ने देश भर से प्राप्त 500 से अधिक प्रविष्टियों को 'डीम्ड' और 'नॉन-डीम्ड' श्रेणियों में 10 उप-श्रेणियों में जांचा-परखा।
डीम्ड श्रेणी की 'संस्थागत गेम चेंजर' उपश्रेणी में आयकर डीजी सिस्टम्स को 'स्वर्ण', जबकि आईसगेट डीजी सिस्टम्स, सीबीआईसी को 'रजत' और एफआईईओ और एनएसडीएल को विशेष ज्यूरी पुरूस्कार घोषित हुआ।
नॉन-डीम्ड श्रेणी में सिग्नेट इंफोटेक (स्वर्ण पदक), बाइनरी सिमेंटिक्स लिमिटेड (रजत पदक) और प्रक्टी गुरु एवं टैक्सजिनी (ज्यूरी) को 'करतकनीक सेवा प्रदाता' (टैक्स टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर्स) उपश्रेणी में, जबकि 'सुविधा प्रदाता' (फैसिलिटेटर्स) उपश्रेणी में नित्या टैक्सएसोसिएट्स को 'स्वर्ण' पदक, तत्त्विका एडवाइजर्स एलएलपी को 'रजत' पदक और सुमित घोष एवं अमित कुमार लाल को विशेष ज्यूरीपुरुस्कार देने की घोषणा हुई।
पुरूस्कार के लिए चयनित हुई अन्य कंपनियों में '5000 करोड़ रुपये से बड़ी कंपनियों' की उपश्रेणी में जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड को 'स्वर्ण' पदक, नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड को 'रजत' पदक और बायोकॉन लिमिटेड एवं टाटा पॉवर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को विशेष 'ज्यूरी' पुरुस्कार; '500 से 5000 करोड़ रुपये के बीच की कंपनियों' की उपश्रेणी में 'स्वर्ण' पदक रत्नामणि मेटल्स लिमिटेड, 'रजत' पदक सीएसबी बैंकऔर 'ज्यूरी' पुरुस्कार एपिरोक माइनिंग इंडिया लिमिटेड और लिंडे इंजीनियरिंग को; 'एमएसएमई' उपश्रेणी केअंतर्गत कृष्णा ऑटो इंडस्ट्रीज को'स्वर्ण' पदक, अक्रॉसफ्लेवर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 'रजत' पदक और श्री मालानी फॉम्स प्राइवेट लिमिटेड एवं डीपॉल्स ट्रेवल एंड टूर्सलिमिटेड को 'ज्यूरी' पुरूस्कार; 'भविष्य के करदाता (स्टार्ट उप)' उपश्रेणी में शेषी प्राइवेट लिमिटेड को 'स्वर्ण', रेवी एनवायर्नमेंटल सोलूशन्सप्राइवेट लिमिटेड को 'रजत' और 'ज्यूरी' पुरूस्कार के लिए ऐरोएओन एवियोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड और टुकटुक ऐड्स प्राइवेट लिमिटेड शामिलथीं।
आम करदाताओं की बढ़-चढ़कर हुई प्रतिभागिता पर संतुष्टि प्रकट करते हुए टीआईओएल अवार्ड्स के चेयरमैन श्री शैलेन्द्र कुमार ने कहा, "कठोर प्रक्रिया के अंतर्गत उत्कृष्ट ज्यूरी की गहन परख से चुने गए ये पुरूस्कार विजेता हमारे समाज के वो 'अनुकरणीय करदाता' हैं, जो देश केकानूनी और कर अनुपालन की संस्कृति को और भी समृद्ध कर रहे हैं। तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को ओर बढ़ चले भारत के लिए येपुरस्कार विजेता उन संसाधनों के आपूर्तिकर्ता बनेंगे, जिनकी महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए केंद्रीय और राज्य कोषों कोआवस्यकता पड़ेगी।"
नई दिल्ली में अक्टूबर के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाले एक भव्य समारोह में ये पुरूस्कार विजेताओं को प्रदान किए जायेंगे।